Skip to main content

system & surrounding

जैसा कि हम लोगो ने साइंस में पढ़ा है system & surrounding  के बारे में, system  & surrounding  मिल कर ही यूनिवर्स का निर्माण करते है। दोनों का नेचर बिलकुल उल्टा होता है

अगर हम खुद को एक सिस्टम माने तो बाकि की पूरी दुनिया हमारे लिए surrounding  होगी। अगर हम ध्यान से सोचें तो ये पता चलेगा की जो चीज़ हम दुसरो पर आसानी से कर देतें हैं वो खुद पर करने में बहुत मुश्किल होती है
और जो हम दुसरो पर मुश्किल से कर पाते हैं वो खुद पर करना बहुत आसान होता है।

हम कुछ उदाहरण से समझ सकते हैं कि मैं क्या समझाना चाहता हूँ । 

जैसे की दुनिया वालो से झूट बोलना बहुत ही आसान काम है , हम अक्सर ऐसा कर देते हैं पर हम खुद से कभी भी झूट नहीं बोल सकते हैं। 

हम लोग एक दूसरा उदाहरण ले सकते हैं, जैसे की दुसरो को सजा देना बहुत आसान है, दुसरो को भला बुरा बोलना , उनमे कमियाँ निकालना आसान  है परन्तु खुद को सजा देना , खुद की कमियां निकालना उतनी ही मुश्किल होती है।

ये तो कुछ उदाहरण थे जिसमे की दुनियाँ के लिए आसान थी परन्तु खुद के लिए मुश्किल , अब कुछ उदहारण देखते हैं जिसमे की हम ये देखेंगे की दुनियाँ के लिए जो मुश्किल है खुद के लिए आसान। 
जैसे की अगर दुनियाँ अगर किसी का मजाक उड़ाती है तो दुनियाँ  वालो को समझाना बहुत ही मुश्किल है परन्तु  हम खुद को आसानी से समझा सकते हैं की उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।  खुद को समझाना इसलिए आसान बोल रहा हूँ क्यों की दुनियाँ में करोड़ो लोग हैं पर आप खुद एक ही हो।  इसलिए खुद को नियंत्रित करना कई गुना आसान है होगा । 

इन बातो से ये समझना चाहिए की हमें कैसे खुद को खुश रखना है , कैसे दुसरो के साथ वयवहार करना चाहिए। 


ओम साईं राम ।  ओम साईं राम । ओम साईं राम । ओम साईं राम । ओम साईं राम । ओम साईं राम । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

HOW TO BE HAPPY DURING PANDEMIC

  HOW TO BE HAPPY DURING PANDEMIC

Hidden Miracles of SAI BABA

                                                                                          Hidden  Miracles of SAI BABA Sai Baba was an Indian spiritual master who lived in the late 19th and early 20th centuries. He is revered by many as a saint and is known for his teachings, miracles, and simple, compassionate way of life. These stories are one of hidden miracles of SAI BABA. The Milk Miracle One day, a poor woman came to Sai Baba with a bowl of milk. She wanted to offer it to him as a symbol of her devotion, but she was ashamed of the small quantity. Sai Baba drank the milk and then asked for more. The woman was confused and told him she had no more milk. But Sai Baba said, "Look again." The woman looked into the bowl and was amazed to see that it was full o...